शिक्षको को जारी हुआ मानव श्रृंखला का निर्देश, मतदाताओं को जागरूक करेंगे   

शिक्षको को जारी हुआ मानव श्रृंखला का निर्देश, मतदाताओं को जागरूक करेंगे   
शिक्षको को जारी हुआ मानव श्रृंखला का निर्देश, मतदाताओं को जागरूक करेंगे   

जौनपुर :23 अप्रैल को जिले भर के शिक्षको को मानव श्रृंखला के निर्देश जारी हुए है ,सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मतदाताओं को जागरूक करेंगे जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत 23 अप्रैल  को प्रातः 07.30 बजे मतदाता जागरुकता हेतु मानव श्रृखंला का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया कि उक्त मानव श्रृखंला में शिक्षको को जारी हुआ आदेश विवरण के अनुसार मानव श्रृंखला का निर्देशप्रतिभाग किया जाना है। मतदाता जागरुकता हेतु मानव श्रृखंला केरारवीर मन्दिर (सद्भावना पुल) से अम्बेड़कर तिराहा जिलाधिकारी आवास तक बनेगी। तहसील के अन्तर्गत आने वाले नगर क्षेत्र, सिकरारा, धर्मापुर व करंजाकला, केरारबीर मंदिर से ओलन्दगंज मोड़ तक,

तहसील केराकत, मुफ्तीगंज, जलालपुर व डोभी हेतु ओलन्दगंज मोड़ से लालजी टाकीज तक, बदलापुर व महराजगंज क्षेत्र के लालजी टाकीज मोड़ से प्रेमगाढ़ा शोरुम तक, मड़ियाहॅू रामपुर, रामनगर व बरसठी क्षेत्र के प्रेममाढ़ा शोरुम से मियांपुर मोड़ तक, शाहगंज, खुटहन व सुइथाकला क्षेत्र के मियांपुर मोड़ से कलेक्ट्रेट गेट तक, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज व सिरकोनी क्षेत्र के कलेक्ट्रेट गेट से अम्बेड़कर तिराहा तक मानव श्रृखंला का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़े : ACCIDENT:स्कूल बस से गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत