धनंजय सिंह के स्वागत में जुटी भारी भीड़ जगह-जगह कई स्थानों पर समर्थ को सहित लोगों ने काफिला रोका
शाहगंज जौनपुर :पूर्व सांसद धनंजय सिंह कल बरेली सेंट्रल जेल जेल से छूटने के पश्चात पहुचे जौनपुर । समर्थकों ने रास्ते मे किया जोरदार स्वागत धनंजय पहले नीम करौली धाम दर्शन करने गए थे । आज धनंजय सिंह जौनपुर पहुचते ही शाहगंज विजेथुआ धाम में दर्शन किया। उसके बाद जौनपुर की तरफ चले, रास्ते में जगह जगह स्वागत हुआ ।
फूल मालाओं से समथको ने जोरदार स्वागत किया ,समर्थको में उत्साह दिखा इस दौरान अपने समर्थको को धनंजय सिंह समझाते नजर आए की धारा 144 लागू है ध्यान दे । बरेली सेंट्रल जेल से रिहाई के बाद गुरुवार को नगर पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बसपा कार्यकर्ताओं और धनंजय समर्थकों ने जमकर स्वागत किया। भारी भीड़ देख पूर्व सांसद ने समर्थकों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने की भी अपील की।
लखनऊ से निकले पूर्व सांसद धनंजय सिंह गुरुवार को बिजेथुआ महावीर धाम पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन करने के बाद जौनपुर जाते समय शाहगंज पहुंचे थे। धनंजय के नगर में आने की जानकारी पर चुनाव कार्यालय के समीप योगीनाथ तिराहे पर भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों समेत भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। दोपहर डेढ़ बजे तिराहे पर उनका काफिला पहुंचते ही समर्थक एक झलक पाने को बेताब दिखे। भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने गाड़ी पर ही खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और आगे बढ़ गए।
एराकियाना चौराहे पर एजाज अली के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं पेट्रोल पंप के पास रईस खान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में समर्थकों ने काफिला रोककर पूर्व सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर मंडल प्रभारी वाराणसी हरिशचंद्र गौतम, विधानसभा प्रभारी शाहनवाज अहमद, पूर्व जिला प्रभारी अनिल गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष भाईचारा कमेटी बसपा जौनपुर विक्रम सिंह ,वीपुल सिंह, संतोष सिंह, सियाराम अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश गौतम, तीरथ राज, आशुतोष सिंह, अखिलेश सिंह, मो. शाहिद, सरफराज अहमद, साबिर अली समेत भारी संख्या में लोग रहे।