Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर25 मई को सभी देशी शराब,विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी 

25 मई को सभी देशी शराब,विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी 

 25 मई मतदान के दिन जौनपुर जनपद में स्थित सभी  शराब की दुकानें बंद रहेंगी 

जौनपुर :जनपद में मतदान 25 मई  को होना है। अतः मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व अर्थात 23 मई 2024 को सांय 6.00 बजे से 25 मई  को सांय 6.00 बजे अथवा मतदान समाप्ति तक जनपद जौनपुर की समस्त थोक व फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड ने अवगत कराया है कि 

वाराणसी, गाजीपुर, लोक सभा क्षेत्र में मतदान 01 जून  को होगा। अतः मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व अर्थात 30 मई  को सांय 6.00 बजे से 01 जून 2024 को सांय 6.00 बजे अथवा मतदान समाप्ति तक जनपद वाराणसी, गाजीपुर, लोक सभा क्षेत्र की सीमा से 08 कि०मी० की परिधि में स्थित जनपद जौनपुर की समस्त फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगी।मतगणना 04 जून  को होगी। अतः 04 जून को मतगणना समाप्ति तक जनपद जौनपुर की आबकारी की समस्त थोक व फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगी। उपरोक्त अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के मादक पदार्थ का न तो संचय करेगा न ही वितरण करेगा और न ही परिवहन करेगा। उक्त बन्दी का कोई भी प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नही होगा। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने निर्देश दिया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अवगत कराया जाता है कि मतपत्र में लगाये जाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए अपेक्षित है कि वे अपना नवीनतम फोटो (अधिसूचना की तारीख के पहले 3 महीनों की पूर्ववर्ती अवधि के दौरान लिया गया) प्रस्तुत करें। फोटो स्टैम्प साइज 2 सेमी गुणे 2.5 सेमी (ऊँचाई में) में कैमरे के सम्मुख सीधे पूर्ण मुखाकृति दृश्य, खुली आंधों वाले तटस्थ चेहरे की अभिव्यक्ति के साथ होना चाहिए। फोटो अभ्यर्थी के सुविधानुसार रंगीनश्वेत श्याम में भी हो सकती है। फोटो सामान्य कपड़ो में होना चाहिए। वर्दी में फोटो की अनुमति नहीं है। टोपी/टोप तथा काले चश्मों से परहेज किया जाना चाहिए।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments