प्रधानाचार्य ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक
सुईथाकला जौनपुर। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 वोट करेगा जौनपुर के तहत गुरुवार को प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है।कोई भी देश सशक्त तभी हो सकता है जब उस देश का मतदाता जागरुक होकर विकास करने वाले प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि चुनता है।उन्होंने छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने स्लोगन पहले मतदान,फिर जलपान के माध्यम से जागरूक किया ।यह रैली क्षेत्र के विभिन्न गांवों समोधपुर ,मदारीपुर ,बरचौली में गई और जागरूकता का संदेश दिया। स्काउट गाइड के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शामिल प्रथम वर्ग में शिवांगी जायसवाल ,सानिया,अविरल वर्मा, दिवाकर प्रथम तथा द्वितीय वर्ग में रिया यादव,सोनाली ,लकी खरवार प्रथम रहे।सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।प्रधानाचार्य ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की।उन्होंने कहा कि रंगोली मतदाताओं में जागरूकता की भावना उत्पन्न करने के लिए एक सशक्त माध्यम है।संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,विनय त्रिपाठी,संतोष कुमार ,धर्मदेव शर्मा,राकेश सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव,पुष्पेंद्र बहादुर सिंह ,सोनी सिंह,लाल बहादुर ,दिनेश कुमार सिंह ,दुर्गेश सिंह,दिनेश कनौजिया,प्रेमचंद अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।