Monday, July 28, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाकंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न

स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन ,राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव जी ने बच्चों का किया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

जौनपुर। – प्रवेश उत्सव कार्यक्रम कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवार में संपन्न हुआ। जिसमें माननीय राज्यमंत्री युवा कल्याण एवं खेलकूद उत्तर प्रदेश सरकार श्री गिरीश चंद्र यादव जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें कक्षा एक में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर तथा माल्यार्पण कर बच्चों का स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्रों को पुस्तक वितरित की गई।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल जी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। खंड शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण कुमार यादव जी ने अतिथियों का स्वागत किया।

  मुख्य अतिथि ने शिक्षा के उन्नयन तथा नामांकन पर बल दिया तथा अभिभावकों को प्रेरित किया कि अधिकतम नामांकन करायें विशिष्ट अतिथि ने बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन करने तथा गुणवत्ता में वृद्धि पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजीव कुमार अस्थाना तथा प्रदीप कुमार सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समस्त स्टाफ अभिभावक तथा समस्त बच्चे उपस्थित रहे। राज्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों को शासन द्वारा संचालित बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करने की अपील की।

              खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रगति व्याख्या प्रस्तुत किया तथा बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने अपना उद्बोधन में बच्चों के अच्छे भविष्य तथा चरित्र निर्माण पर केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि एक बच्चा अगर अच्छी शिक्षा ले ले तो उसे अपने जीवन में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और उसका जीवन खुशहाल रहेगा।

राज्यमंत्री ने विद्यालय में एक-एक पौधा रोपण किया तथा उपस्थित समस्त अध्यापकों से एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन तथा पूर्ण व्यवस्था डॉ0 संजीव अस्थाना तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह ने किया तथा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments