शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय कर रही सरकार:नरसिंह बहादुर सिंह
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने मंगलवार को तीन दिवसीय धरने को लेकर विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया। उन्होंने 18,19 और 20 जुलाई को शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ में आयोजित विशाल धरने में भारी से भारी संख्या में शामिल होने के लिए अपील की। उन्होंने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार संवेदन हीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि 9 नवंबर से तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के मामले में वेतन देने तथा सेवा जारी रखने के न्यायालय के आदेश की अवमानना के प्रकरण को न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। यह ऐसी सरकार है जो न्यायालय के आदेश को भी दरकिनार करके लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय और अत्याचार किया है। सरकार शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के ‘बुढ़ापे की लाठी’ पुरानी पेंशन को छीनने का काम कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मांगों को न सुनकर अपनी तानाशाही और निरंकुशता का परिचय दे रही है इसलिए यह तानाशाहों की सरकार है।
उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्राथमिक शिक्षकों के समर्थन की बात कही। उन्होंने सख्त लहजे में सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तो प्रदेश के सभी शिक्षक मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने को बाध्य हो सकते हैं। तदर्थ शिक्षकों की मांगे, कैशलेस चिकित्सा की सुविधा, पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों के लिए पुरानी सेवा नियमावली लागू करना आदि प्रमुख मांगे गिनाईं। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधायकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने तथा शिक्षकों को पेंशन से वंचित करने का दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया। उपाध्यक्ष ने ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन, इंटर कॉलेज रानीपुर, समाजवादी इंटर कॉलेज, बृजेश इंटरमीडिएट कॉलेज, सहकारी इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों में शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से धरने में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह, अवधेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ,घनश्याम यादव, रामदत्त सिंह प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : जौनपुर के आशीष यादव को UPSC में मिली 81वीं रैंक,बड़े पद पर होगा चयन