जौनपुर । विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी बीआरपी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने काली प्रसाद कुलभास्कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। तदुपरांत प्रबंधक हरीश चंद्र श्रीवास्तव प्रधानाचार्य डा प्रमोद श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया ।इसके उपरांत प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने आजादी के संकल्प की बच्चो को शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा आजादी के जिन शहीदों के कारण आज हम इस खुली हवा में सास ले रहे है हमको उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए।
वर्तमान समय में भारत की सीमा पर तैनात वीर शहीद सैनिकों ने उस जज्बात को आज कायम किया है।हम उन सैनिक जवानों को भी नमन करते हैं। शहीद स्मारक पर जाकर बच्चो को उनके बारे में जानकारी लेना चाहिए।उनकी जीवनी से हम सभी को सबक लेना चाहिए।
इसी क्रम में है प्रबंधक हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने शहीदों को नमन करते हुए देश को आजादी दिलाने वाले शाहिदो को श्रद्धांजलि दी और कहा कि जो शहीद हुए हैं उनकी बाते किताबों में पढ़ने को मिलती है बच्चों से भी आग्रह है उनकी कहानी पड़े और उनके जीवन को अपने अंदर आत्मसात करते हुए उनके बताएं मार्गों का अनुसरण करें।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता ऋषि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के रविंद्र अस्थाना दिलीप श्रीवास्तव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार राजीव मोहन प्रकाश स्वरूप सहित अन्य सदस्य उपस्थित है। विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।उक्त जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।