शाहगंज [जौनपुर] कोतवाली क्षेत्र के सबरहद ग्राम मे दिन मे करीब 9 बजे पुरानी रंजिश के दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए भुक्तभोगी घायल पक्ष ने 13 लोगों को खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे रामू राजभर पुत्र राम प्यारे राजभर अपने मकान के अहाते मे घास की सफाई कर रहा था कि पड़ोस के संदीप पुत्र राम प्रसाद अर्जुन शनि पुत्र संजय विजय पुत्र जगन्नाथ व विवेक पुत्र सिद्धू रामसुभाष पुत्र बहाल सुनील देवदास पुत्र सुभाष, अर्जुन शनि पुत्र बुझारत, राजेन्द्र पुत्र मोतीलाल, श्री राम पुत्र खितई, वीरेंद्र कुमार पुत्र श्री राम, नेहा पुत्री हर देव, ज्योति पुत्री मोती लाल नीलम पुत्री रामप्रसाद एक जुट होकर मेरे घर पुर लाठी डंडे से लैस होकर आए और मारपीट करने लगे मेरे परिवार के इंद्रेश, भग वटी देवी किरन व मेरी पत्नी किरण को लाठी डंडे लात घुसे से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसकी सूचना कोतवाली शाहगंज मे दी जा चुकी है l