जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी द्वारा टी.बी. मरीजो को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया । जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर डॉ सुशील अग्रहरी नवीन सिंह प्रमोद कुमार प्रजापति डॉ दिलीप कुमार सिंह राम आसरे विश्वकर्मा महेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सीनियर टीवी समन्वयक डॉ सुशील अग्रहरी ने कहा कि टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी ने निश्चय किया है कि टी.बी.मुक्त भारत 2025 तक करने के लिए संकल्पित है ।
हालांकि डब्लू एच ओ ऑर्गेनाइजेशन 20-30 में समस्त समाप्त करने की बात करती है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश – प्रदेश हमारा जनपद गांव मोहल्ला वार्ड टीवी मुक्त हो इसी क्रम में जौनपुर जिले के 55 डेजिनेटिक माइक्रो सेंटर गवर्नमेंट के हैं वहां निशुल्क उपचार निशुल्क जांच होती हैं गांव में भी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एक न्याय पंचायत में है उनके यहां भी जांच उपचार की सारी सुविधाएं हैं । हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा की सैंपल ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था है और सैंपल ट्रांसपोर्ट होकर डेजिनेटिक माइक्रो सेंटर डीएमसी पर आता है वहां पर जांच होती हैं वहां यदि मरीज पॉजिटिव या टीवी का रोग निकलता है तो उसका निशुल्क उपचार चलता है 6 महीने से लेकर करीब 2 साल तक इलाज चलता है अलग-अलग कैटेगरी है मरीजों की । इसमें एक सामान्य टीवी एक गंभीर टीवी एक अति गंभीर टीवी है जनरल टीवी एमडीआर टीवी एक्स डीआर टीवी के नाम से जाने जाते हैं पेशेंट को साथ ही साथ सरकार पोषण के लिए डीबीटी के माध्यम से ₹500 प्रति माह देती है पेशेंट को निशुल्क सामाजिक संस्थाएं सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था न्यूट्रीशनल सपोर्ट करती हैं या पौष्टिक आहार प्रदान करती हैं यह एक सामाजिक पहल है लेकिन यह एक बड़ा पहल है न जानकारी के अभाव में लोग काल कॉल कल्लवित हो जाते हैं।
खासतौर से कमाने वाले शख्स के मृत्यु होने पर जिनका भार पूरे परिवार पर पड़ता है सामाजिक पहल के लिए आप सबकोआगे आना होगा हमें वार्डों में मोहल्ले में ज्यादा से ज्यादा जांच करानी होगी मिशन मोड में कार्य करना होगा तभी टीवी मुक्त भारत बनेगा। डॉ सुशील अग्रहरी ने पेशंटों का अच्छा फॉलो अप करने के लिए संस्था की बहुत सराहना की ।हमारा एक मोटिव है ” टी.बी. हारेगा देश जीतेगा उक्त अवसर पर ठाकुर प्रसाद राय प्रधान अध्यापक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति अनिल गुप्ता डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ लीगल काउंसिल दिलीप कुमार अनन्या श्रीवास्तव लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया कहा कि जनपद में टीवी रोगियों के हर संभव इलाज हेतु संस्था पहल व मदद करेगी। जल्द ही बड़े अवेयरनेस कैंप आयोजित किया जाएगा।
jaunpur news:जौनपुर दीवानीअधिवक्ता संघ के चुनाव में गहमा-गहमी का माहौल