Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़रोटरी क्लब जौनपुर ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया

रोटरी क्लब जौनपुर ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया

रोटरी क्लब जौनपुर के द्वारा शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।

जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन के तहत क्लब ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि कैप्टेन कमल सेन सिंह (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच) जी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा एवं निर्वतमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि संयोजक विशाल गुप्ता, अनिल कुमार मौर्य भी चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा मुख्य अतिथि समेत आए हुए सभी शिक्षकों का स्वागत किया। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन के तहत बच्चों में किए गए पठन-पाठन पर लिखित सर्वे के अनुसार यह अवार्ड दिए गए हैं। नेशन बिल्डर अवार्ड देने के पीछे मुख्य उद्देश्य ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है जो अपने नियमित पठन पाठन कार्य के अलावा सीमित संसाधनों के बावजूद व्यक्तिगत रूप से बच्चों की बेहतरी के लिए कार्य करते रहते हैं। नेशन बिल्डर अवार्ड मुख्य अतिथि के द्वारा 15 सरकारी व 3 गैर-सरकारी अध्यापकों को अंग वस्त्रम, प्रशस्ति प्रत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया।

मुख्य वक्ता रोटेरियन संदीप सेठ जी ने रोटरी क्लब की ओर से सरकार द्वारा संचालित प्राइमरी शिक्षण संस्थाओं में किये जा रहे गुणवत्ता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया। रोटरी क्लब की ओर से शिक्षक दिवस पर आयोजन सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व-व्यक्तित्व पर लोगों से की चर्चा किया। वक्ता व शिक्षक अतिथि रूप में सुजीत श्रीवास्तव (प्रांतीय मंत्री संस्कार भारती) जी के द्वारा शिक्षक एवं शिक्षा के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षक पर्व मनाने के पीछे राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका और युवा विचार तथा शिक्षकों के योगदान सभ्यता के प्रकाश को प्रज्वलित रखने में सहायता देता है।

पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने कहा रोटरी इंडिया के द्वारा पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की अपनी बड़ी सफलता के बाद रोटरी ने टी-ई-ए-सी-एच नामक अपने कार्यक्रम के माध्यम से देश से निरक्षरता को मिटाने के एक नए मिशन की शुरुआत की है। जिसे हम लोग टी फॉर टीचर सपोर्ट, ई फॉर ई-लर्निंग, ए फॉर एडल्ट लिटरेसी, सी फॉर चाइल्ड डेवलपमेंट और एच फॉर हैप्पी स्कूल्स यह प्रोग्राम बहुत ही तीव्रता के साथ कार्यरत है।

डा. एस के सिंह ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त जीवन परिचय बतात हुए कहा की आप ने जीवन की तमाम मुस्किलों के बाद भी भारतीय सेना में कैप्टन के साथ कुश्ती प्रतियोगीताओं में बहुत सारे पदक प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच बनने के बाद आपने प्रसिद्ध ओलम्पीक खिलाड़ियों के गुरू के रूप में प्रशिक्षित किया है। मुख्य अतिथि कैप्टेन कमल सेन सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों के सम्मान में उनकी प्रशंसा कर शिक्षण प्रशिक्षण के सूक्ष्म बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।

रोटरी क्लब जौनपुर ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया 2 scaled

संचालन रोटेरियन पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। संस्थाध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अमित पाण्डेय, जैनुल आबदिन, मनीष चंद्रा, संजय जायसवाल डा. बृजेश कन्नोजिया, आर्किटेक्ट ज्योति सिंह, डा. सिद्धार्थ इनरव्हील पूर्व अध्यक्ष दीपमाला जायसवाल, शीतल वर्मा, डा ऐकता कन्नोजिया, सुशील कुमार उपाध्याय, डॉ संतोष कुमार तिवारी, फरहत दिबा, रामेश्वर प्रसाद, ज्योति सिंह, मनीयोगिता तिवारी, राजीव, प्रीति मिश्रा, राजबहादुर रजक, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, राजकुमार उपाध्याय, सविता मिश्रा सीमा उपाध्याय, शिल्पी देवी, सुजीत कुमार, डा वन्दना सरकार, जूही श्रीवास्तव, रजनीश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्रा आदि शिक्षकों ने भाग लिया।

JAUNPUR NEWS ; FREE RATION अब नई ई-वेईंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन से बटेगा,निर्देश जारी     

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments