जौनपुर दीवानी न्यायालय बार एसोसिएशन का चुनावी परिणाम
जौनपुर दीवानी न्यायालय बार के नए अध्यक्ष बने सुभाष चन्द यादव चुनाव में आए नतीजे में सुभाष चन्द यादव अपने निकटतम प्रत्याशी अवधेश सिंह को पराजित करते हुए 239 मतो से विजय प्राप्त कर लिया है। जब कि मंत्री पद पर रणबहादुर यादव को जीत मिली है। खबर है कि मतदान के अन्तिम समय तक 3074 मतो में कुल 2442 वोट पड़े थे इसमे अध्यक्ष पद के लिए सुबाष यादव को 1026 मत मिला था जबकि दूसरे स्थान पर रहे अवधेश सिंह को 787 मत मिला रमेश चन्द्र उपाध्याय 585 मतो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस तरह 239 मतो की लीड लेते हुए सुबाष चन्द यादव दीवानी बार के अगले अध्यक्ष चुन लिए गये है।
मंत्री पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन लडाई सीधा मनीष सिंह और रणबहादुर यादव के बीच रही रणविजय ने मनीष को पटखनी देते हुए मंत्री पद के लिए चुन लिए गये है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजनाथ चौहान, संयुक्त मन्त्री उस्मान अली, लेखा निरीक्षक राकेश कुमार द्विवेदी, उपमंत्री बरिष्ठ मंजीत कौर व कनिष्ठ प्रकाश यादव विजयी घोषित हुए।
यह भी पढ़े : जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली
यह भी पढ़े : राजा जौनपुर हिन्दी,अंग्रेजी,संस्कृत भाषा के साथ-साथ ज्योतिष के जानकार थे