Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमपच्चीस लाख रुपये की खोई हुई मोबाइल को जौनपुर पुलिस ने वापस...

पच्चीस लाख रुपये की खोई हुई मोबाइल को जौनपुर पुलिस ने वापस लौटाया

जौनपुर जिले के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आज बड़ी सफलता को प्रदर्शित करते हुए पच्चीस लाख रुपये के 101 चोरी के मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को कसुपुर्द किया इस कार्य की जनता सराहना कर रही है।

गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 101 मोबाइलो को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया। बरामद मोबाईलों में मुख्यतः आईफोन, एप्पल, वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो व समसंग कम्पनी की मोबाइल है, जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल को देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ने मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया।

क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments