सिद्धी विनायक नमो नमो गणपति बप्पा मोरया के गीतों से भक्तिमय हुआ नगर
शाहगंज [ जौनपुर ] नगर के पश्चिमी कौड़ियां मोहल्ले में शंकर लाल अग्रहरि के नेतृत्व में स्थापित गणेशोत्सव के समापन पर भंडारा व भक्ति जागरण आयोजित हुआ। जागरण में सुल्तानपुर से आयें कलाकारों ने भक्ति रस की गंगा बहा दिया। मंत्र मुग्ध भक्त गणेश बंदना में डूबे रहे। कलाकार दीपक, श्याम, रोशन संगीता कशिश, प्रकाश सोनी ने गणपति बंदना प्रस्तुत किया। सिद्धी विनायक नमो: नमो: गणपति बप्पा मोरयागणपति देवा नमो: नमो: गीत पर श्रोताओं ने जमकर आनंदित हुए।इस दौरान शंकर लाल बाबू फल वाले, राज कुमार अग्रहरि भोनू, कार्तिक अग्रहरि, अंश गुप्ता, बड़े लाल यादव, विजय जायसवाल, अजय गुप्ता, लाल बहादुर सोनी, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू, शुभम मोदनवाल, निखिल राज शर्मा, राज मोदनवाल, चन्दन अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, अजय अग्रहरि, सुशील अग्रहरी आदि मौजूद रहे।