जौनपुर :ब्रिटिश काल के समय की बनी कोतवाली भवन अब गिराई जाएगी,कोतवाली के जर्जर भवनो की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अब ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ होगी बुधवार को थाना कोतवाली के जर्जर भवनों की नीलामी प्रक्रिया उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह यादव व क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर अनुपम सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथिलेश कुमार मिश्र के समक्ष पूर्व मे कराये गये पेपर मे गजटो के क्रम मे भिन्न-भिन्न जिलों के नीलामी लेने वाले फर्मे जिसमें कुल 43 फर्मो ने भाग लिया था जिसमें से सरकारी बोली 9 लाख 3 हजार रूपये थी कुल 43 फर्मो के द्वारा नीलामी प्रक्रिया थाना कोतवाली परिसर मे खुले तौर पर की गया फर्म द्वारा ,क्रमश बोली की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी l
सबसे अधिक बोली 15 लाख 75 हजार रुपये जे0 पी0 इण्टर प्राइजेज प्रयागराज के मालिक द्वारा लगाई गई –सरकारी बोली -9 लाख 3 हजार रूपये से शुरू हुई नीलामी की धनराशि की बोली के पश्चात जे0 के0 इण्टर प्राइजेज प्रयागराज को टेंडर दिया गया नीलामी के प्रकिया के तहत ध्वस्तीकरण हेतु अधिक बोली लगाकर नीलामी प्रक्रिया ओपेन फर्म के नाम कर ली तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी यह कोतवाली ब्रिटिश काल के समय की बनी थी एक माह का समय ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए नीलामी प्राप्त करने वाली फर्म को दिया गया है फर्म के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है नीलामी कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह यादव उपजिलाधिकारी सदर नीलामी कमेटी के सदस्य- देवेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर -अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मिथिलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली रहे l
यह भी पढ़े : JAUNPUR:19 वर्षीय लड़की का 7 दिन बाद भी नही लगा सुराग,माँ परेशान
यह भी पढ़े : अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के परिवार को भेजा दो लाख का चेक