जौनपुर:खेतासराय के मनेछा गांव में शुक्रवार की शाम एक जंगली जानवर ने आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर दिया घायलों का इलाज पीएचसी सोंधी पर हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक पागल जंगली जानवर कुत्ते की तरह दिखने वाला गांव में आ गया रास्ते में जो भी मिला सबको अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। जिसमें महिला सहित बच्चे भी उसके शिकार हो गए आस-पास के इलाके में लोग भयभीत हों गए। रात भर ग्रामीण अपने मोहल्ले में निगरानी करते रहे। जंगली जानवर काटने से मनेछा गांव निवासी शितावी देवी पत्नी अभयराज (74 वर्ष), इशारावती पत्नी जय प्रकाश बिंद (42 वर्ष) सुम्बुलपुर निवासी शिवा पुत्र राजाराम सोनकर (19 वर्ष) सविता पुत्री रुदल (19 वर्ष) माही पुत्र रुदल 5 वर्ष राजदेव यादव (70 वर्ष) घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उक्त जंगली जानवर को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
यह भी पढ़े : पीयू के 28वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी,राज्यपाल देंगी छात्रों को मेडल