Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़स्वास्थ्यलायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा आयोजित शिविर में दवा वितरण

लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा आयोजित शिविर में दवा वितरण

लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा आयोजित शिविर में अनुभवी डॉक्टरों ने 380 मरीजों की जांच कर दवा वितरण किया

शाहगंज [ जौनपुर] स्वास्थ्य शिविर लगाया गया सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य जांच की । मौके पर मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गईं शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 12 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया । शिविर में क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह भी पहुंचे और संस्था के प्रयासों की सराहना की ।

संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि आयुष्मान योजना के वार्षिकोत्सव के मौके पर संस्था ने स्वास्थ्य विभाग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ मिलकर श्रीरामलीला भवन चौक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया । नगर के बीचोबीच आयोजित शिविर में कुल 380 मरीजों की स्वास्थ्य जांच हुई । इसमें तमाम मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित हुईं ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और कार्यक्रम संयोजक डॉ रफीक फारूकी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 12 परिवारों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ राहुल वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ नीतू शुक्लाऔर उनके साथ पूरी टीम मौजूद रहे ।

मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि शिविर में समाज के वंचित तबके का भला होते देख अच्छा लगा । उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत की अवधारणा की सफलता के लिए समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित होने चाहिए । कार्यक्रम सह संयोजक रितेश आर्य ने डॉक्टरों और अतिथियों का आभार जताया ।

शिविर में पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सतीश गुप्ता, सचिव मनोज पांडेय, रविकांत जायसवाल, कोषाध्यक्ष पवन साहू, शिम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू, डॉ अभिषेक रावत अनिमेष अग्रहरि, राजीव गुप्ता, डॉ राजकुमार और डॉ दिनेश मिश्रा,संदीप जायसवाल, कमलेश अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि और तारकेश्वर साहनी रोहित यादव अमन अग्रहरि सोनू शर्मा अंबुज यादव विनय यादव आदि मौजूद रहे

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments