आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर मुनाफा अर्जित करें किसान – उदय राज सिंह
जौनपुर। कचहरी रोड स्थित राज ऑटो मोबाइल्स सोनालिका ट्रैक्टर की ओर से गुरुवार को विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के अलग-अलग इलाकों से आए हजारों किसानों को कंपनी के अधिकारियों ने खेती किसानों में आधुनिक उपकरणों की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली। बताया कि वर्तमान में आधुनिक उपकरणों और उचित ट्रैक्टर के इस्तेमाल से किसानों को सहूलियत होगी और बेहतर पैदावार से अच्छी आय अर्जित होगा। इस दौरान स्टेट हेड राजीव सिंह ने कंपनी की ओर से किसानों के हित व सुविधाओं के मद्देनजर लाए गए ट्रैक्टर, रोटावेटर समेत अन्य उपकरणों के उपयोग व उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। बताया कि किस तरह किसान आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर तरक्की कर रहे हैं। इसके बाद सोनालिका कंपनी से आए हुए एरिया मैनेजर अमन कुमार उपाध्याय ने सोनालिका हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज के नए मॉडल टाइगर 65 CRDS एवं DI 55 की लॉन्चिंग किया ।
सोनालिका कंपनी के अधिकारियों के द्वारा सभी किसान भाइयों को सोनालिका हैवी ड्यूटी रेंज के नए मॉडल के बारे में एवं उनके रख रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी के स्टेड हेड राजीव सिंह व डीलर उदयराज सिंह ने मुख्य किसान राज बहादुर यादव,विक्की सिंह,मुन्ना सिंह, प्रमोद मौर्य व पप्पू सिंह को माल्या माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।वहीं कंपनी के एरिया मैनेजर अमन उपाध्याय के द्वारा आने वाले त्योहारों के स्कीम हैवी ड्यूटी धमाका प्राइज के बारे में पूरी जानकारी दी गई । इस अवसर पर एक देश एक प्राइस के तहत कंपनी ने DI 65 – 4WD, DI-60, DI 730 ।। व DI 730 ।।। का प्राइस लॉन्च किया गया और जानकारी दी गई । इस स्कीम के तहत कंपनी अधिकारियों द्वारा 11 किसानों को चाबी देकर डिलीवरी भी की गई एवं नवरात्रि पर्व के लिए 25 किसानों ने बुकिंग भी कराया है । आए हुए सभी किसान भाइयों का स्वागत वैभव सिंह व आभार उदय राज सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनालिका ट्रैक्टर के अधिकृत डीलर उदय राज सिंह, पप्पू सिंह, कंपनी के अधिकारी शशांक कुमार, प्रदीप सोलंकी, धीरेंद्र सिंह, मैनेजर जयप्रकाश वर्मा, बी बी सिंह , प्रेमनाथ सिंह, आनंद दुबे, विनोद कुमार सिंह
व सोनालिका के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।