महिला के पेट में दो युट्रस बच्चेदानी को देख डॉक्टर हुए आश्चर्यचकित

महिला के पेट में दो युट्रस (बच्चेदानी)देख डॉक्टर आश्चर्यचकित, लाखों महिलाओं में कभी एक मे आते हैं ऐसे मामले

  • कुतुपुर के निजी अस्पताल में देखने को मिला कुदरत का करिश्मा

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुतुपुर एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में दो यूट्रस देखकर आश्चर्यचकित हो गए । लाखों महिलाओं मे से किसी एक मे ऐसै मामले पाया जाता है। यह किसी कुदरत की करिश्मा से कम नहीं है।

बताया जाता है कि जिले के ही बाखोपुर लेदुका निवासी संजय की पत्नी नीलू को सातवे माह तीसरा बच्चा का प्रसव पीड़ा हुई। दर्द से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । जिसे कुतुपुर के लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया गया । जहा डॉ आरपी शुक्ला की देखरेख में उपचार चल रहा था। जाच मे पता लगा कि बच्चा अंदर ही खत्म हो चुका है तो उन्होंने ऑपरेशन का निर्णय लिया और जब ऑपरेशन किया, तो महिला के पेट में दो युटरस देखकर आश्चर्यचकित रह गए ,उन्होंने बताया कि हमारे 36 साल के प्रैक्टिस कार्यकाल में आज तक ऐसा कोई भी वाक्या उनके सामने नहीं आया। यह जीवन का पहला मामला देखने को मिला है, जो की लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर में उन्होंने मृत बच्चे को करके निकाला और वह खुद असहज हो गए। ऐसा मामला देखने को आज तक नहीं मिला था। महिला 36 वर्षीय नीलू के पास इसके पहले दो बच्चे हैं तीसरा बच्चा के लिए ऑपरेशन हुआ हालांकि एक यूट्रस में सङन था, जिसे निकाल दिया गया। सरवाईब कर रहा दूसरा यूटरस का नसबन्दी ऑपरेशन कर दिया गया । डॉ संदीप मौर्य ने कहा की करोङो कभी ऐसे मामले देखने को मिल जाते है। वरिष्ठ सर्जन डा आरपी शुक्ला ने महिला का ऑपरेशन कर दिया महिला पूरी तरह से स्वस्थ है ।