प्रबन्धक शिक्षकों से माँग रहा वेतन के बदले रिश्वत, त्रासदी झेलने के लिए मजबूर टीचर
शाहगंज ( जौनपुर ) चार महीने से वेतन के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं शिक्षक, त्रासदी झेलने के लिए मजबूर। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गूपुरकला के शिक्षकों व कार्यरत कर्मियों कों जून महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह की हठवादिता और पैसे की माँग से कर्मचारियों को चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वीडियो में पैसे माँग और लिखित पैसे की माँग से यह कह सकतें है भ्रष्ट प्रबन्धक है,पैसे न देने पर प्रबन्धक द्वारा कारण बताओं नोटिस और निलम्बित करने की धमकियां देते है, शिक्षक चार महीने का लंबा समय बीत जाने के बाद भी वेतन के लिए भटक रहे हैं. ज़िम्मेदारों को प्रबंधक के खिलाफ शिकायती पत्र देने के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है.प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह के अगुवाई में सभी कर्मियों ने सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश चंद से लिखित शिकायत के माध्यम से प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा किए जा रहें मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के सम्बंध में अवगत कराया, उनका कहना है कि वेतन में देरी भ्रष्टाचार की वजह से लटकी हुई है।
त्रासदी झेलने के लिए मजबूर शिक्षक और सभी कर्मी, उन्होंने कहा कि इन दिनों अपने बूढ़े माता-पिता की दवा, बच्चों की पढ़ाई का खर्च बाकी रखकर जिस त्रासदी को झेलने के लिए मजबूर हैं, उनकी पीड़ा शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं।
प्रधानाध्यापक का कहना है कि वेतन बिल पर हस्ताक्षर कराने के लिए प्रबंधक के पास भेजा गया था, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर करने के बदले सभी कर्मचारियों से पैसे की मांग की गई, जो सभी कर्मी देने में असमर्थ है। जिसको लेकर जिलाधिकारी समेत उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई, परंतु अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसंत शुक्ला ने बताया कि इस मामले जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है रिपोरी आने पर संबंधित आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।