Tuesday, December 3, 2024
Homeधर्मकुकुडीपुर में राम शिव रामलीला 13 अक्टूबर से

कुकुडीपुर में राम शिव रामलीला 13 अक्टूबर से

कुकुडीपुर में रविवार से शुरू होगी राम शिव रामलीला

 जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुङीपुर शिव मंदिर परिसर में शिव रामलीला का आयोजन  होने वाला है  यह रामलीला रविवार से शुरू होगी । इस रामलीला में नामी गिरामी कलाकार अपने-अपने कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे। रविवार 13 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही इस रामलीला के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। रामलीला का आयोजन सपा नेता विवेक यादव व ऑर्थो विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक यादव के निर्देशन में शुरू हो रहा है। रामलीला का संचालन पंडित रमेश चंद्र शुक्ल के द्वारा किया जाएगा।  व्यवस्थापक के रूप में रामा शंकर यादव राजेश यादव अंजनी सरकार धनंजय यादव श्रवण कुमार बाबा यादव एव संयोजन सुदर्शन यादव राजकुमार  रिशु यादव अपनी भूमिका देंगे। संरक्षक आयोजक विवेक यादव ने बताया कि यह रामलीला शाम 8 बजे से शुरू होगी दर्शकों को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है। रात में पात्रों के मंचन तक चलेगी । यह रामलीला अगले 8 दिन तक चलेगी ।

LATEST ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments