बड़ा गांव की रामलीला मे राम बनवास देख भावुक हुए दर्शक

बड़ागांव के ऐतिहासिक रामलीला मंचन के दौरान खेला गया राम बनवास का पाठ

( शाहगंज, जौनपुर ) स्थानीय क्षेत्र के बड़ा गांव स्थित ऐतिहासिक श्री रामलीला मंचन का आयोजन के दौरान सोमवार को रात्रि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के वनवास का पाठ खेला गया। बड़ागांव रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रिंस सोनी ने बताया बड़ागांव रामलीला का इतिहास प्राचीन काल का है। रामलीला मंचन के दौरान क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित होकर रामलीला के अद्भुत कला का आनंद लेते हैं।
सोमवार को नवरात्रि लगभग 9:00 बजे से ही बड़ा गांव स्थित रामलीला प्रांगण दर्शनार्थी से खचाखच भर गया और उपस्थित लोग रामलीला के शुभारंभ की प्रतीक्षा करने लगे।
रामलीला मंचन का शुभ उद्घाटन बड़ागांव प्रधान पद के भावी उम्मीदवार समाजसेवी मोहम्मद वारिस हाशमी द्वारा किया गया।


श्री वारिस ने बताया बड़ा गांव के प्रसिद्ध रामलीला कला का अद्भुत नजारा पेश करता है और अपने अंदर गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है जिसे लेकर यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रामलीला कार्यक्रम का संचालन उमेश अग्रहरि द्वारा किया गया।


रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा को लेकर शाहगंज कोतवाली के उप निरीक्षक मुन्ना शर्मा मुख्य आरक्षी अनंत कुमार यादव, आरक्षी राजन सिंह तैनात रहे। कार्यक्रम के दौरान सौरभ अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, संतोष भारती, बड़ागांव ग्राम प्रधान सुरेश चंद बिंद, नागेंद्र बहादुर, विजय अग्रहरी, मोहम्मद जफर, हुसैन हैदर, शाहबाज खान, समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।