शाहगंज ( जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव में होने वाले ऐतिहासिक दशहरा मेला व भारत मिलाओ हुआ सहकुशल संपन्न। क्षेत्र के बड़ा गांव में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय दशहरा मेला व भारत मिलाप का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम रामलीला समिति बड़ा गांव के नेतृत्व में सैकड़ो वर्षों से होता आ रहा है। ऐतिहासिक दशहरा मेला संपन्न होने के बाद शुक्रवार को प्रातः से ही मेले में भारी भीड़ के साथ विशाल मेले का आयोजन आरंभ हुआ जिसमें सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा बड़ागांव चौकी प्रभारी मुन्नालाल शर्मा, मुख्य आरक्षी सलीम खान, दिवाकर यादव, आरक्षी राजन कुमार, गोविंद सिंह, समेत सैकड़ो पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहे। शुक्रवार के पूरा दिन विशाल मेले के आयोजन के बाद रात्रि भारत मिलाप और लाग का आयोजन किया गया। लाग के दौरान पुष्पक विमान रूपी विशाल रामरथ अपने निर्धारित स्थान से दर्जनों लाग के साथ पूरे गांव का भ्रमण करता हुआ अपने निर्धारित स्थान पर जाकर संपन्न किया गया। लाग के दौरान साज सज्जा की समस्त जिम्मेदारी अग्रहरि समाज के नेतृत्व में हुई।
बबलू इलेक्ट्रीशियन द्वारा लाग के सभी इलेक्ट्रिक सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम के अंत में डीजे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बड़ा गांव बाजार स्थित अब्दुल गैस मैदान में लगभग आधा दर्जन डीजे संचालन का कार्यक्रम किया गया। प्रतियोगिता के दौरान हजारों नवयुवकों ने खूब आनंद लिया। लाग जुलूस के दौरान बड़ागांव यूथ क्लब के सौजन्य से चाय नाश्ते का भव्य व्यवस्था की गई। यूथ क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रईस अहमद ने बताया कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं का हमारी संस्था स्वागत अभिनंदन वंदन करती है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद रामलीला समिति व अग्रहरि समाज ने समस्त जनों का आभार व्यक्त किया।