चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्यालय प्रबंधक
- विद्यालय में बच्चों की प्रस्तुति रही मनमोहक कार्यक्रम
खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के मानीकलां में स्थित महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक रहे स्वर्गीय बिन्देसरी साहू का चौथी पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया।उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम आएं हुए अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा व संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित किया। उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया। आप का स्वागत है…गीत से छोटी बच्ची अनाविया ने सबका मन मोह लिया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि लालचंद गुप्ता न्यायाधीश चेयरमैन लोक अदालत जौनपुर ने कहा कि समाज में हमेशा प्रबधंक बिन्देसरी साहू की आहट बरकरार रहेगी। यह विद्या की मन्दिर है, यही से बच्चों को दिशा मिलती है, देश की सेवा के लिए होनहारों को यही से तराश कर अध्यापकों द्वारा निकाला जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील यादव मम्मन प्रमुख प्रतिनिधि करंजकला ने कहा कि श्री साहू जी ने ग्रामीण क्षेत्र में इस संस्थान की स्थापना कर क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है, इस विद्यालय के लिए जब भी कोई जरूरत होंगी मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।विद्यालय के प्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर अनिल गुप्ता खाद्य रसद बिपड़न अधिकार, अनिल कुमार उपाध्याय प्रबंधक सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली, अवनीश तिवारी, अनिल दुबे आजाद, डा. नीरज सोनी प्रबंधक के. डी. इण्टर कालेज खेतासराय, छोटेलाल गुप्ता, डॉ. मो. अकरम, धर्मेंद्र मिश्रा मण्डल अध्यक्ष भाजपा समेत आदि लोग मौजूद रहे।