Action will be taken on complaints of corruption in MNREGA with recovery:
- जौनपुर के 10 सबसे अधिक व्यय करने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधान को डीएम ने दी चेतावनी
जौनपुर :जनपद के सभी विकासखंडो में NREGA के अंतर्गत 10 सबसे अधिक व्यय करने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव,खंड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता अच्छी हो। जो भी कार्य कराए जाए,जनोपयोगी होना चाहिए।उन्होने निर्देशित किया कि मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर रिकवरी के साथ ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देशित किया कि गौ आश्रय स्थलों में गोवंशो को हरा चारा और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित कर लिए जाएं।
सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि पौधरोपण एक सतत प्रक्रिया है गो आश्रय स्थल में अच्छी गुणवत्ता के पौधे लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सभी अपने अपने ग्राम पंचायत में पात्र व्यक्तियों को पेंशन और आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलवाने में सहयोग प्रदान करें और मृतक के उत्तराधिकार का नाम 15 दिन के भीतर लेखपाल दर्ज नहीं कर रहा है तो उसकी सूची उपलब्ध कराए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 12 नवम्बर को ग्राम परौवा,विकास खण्ड मुफ्तीगंज में अपरान्ह् 03.00 बजे से एवं 13 नवम्बर 2024 को ग्राम बक्शा विकास खण्ड बक्शा में जन चौपाल का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ चौपाल में ससमय पहुचकर पात्र ग्रामीणजनों को योजनाओं का लाभ दिलायेंगे।
जल जीवन में रेस्टोरेशन की प्रक्रिया के संबंध में लिखित रूप में अपना फीडबैक प्रदान करें। इसके साथ ही पराली जलाने वालों पर कार्यवाही करने और पराली दान करने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) मोहम्मद निजामुद्दीन सहित समस्त खंड विकास अधिकारी सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।