फिट इंडिया मिशन साईकिल रैली

0
22
फिट इंडिया मिशन साईकिल रैली
फिट इंडिया मिशन साईकिल रैली

फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत साईकिल रैली का आयोजन

जौनपुर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’’फिट इण्डिया मिशन’’ योजना के अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर 03 जून को खिलाड़ियों द्वारा साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली का उद्घाटन हरी झण्डी दिखाकर मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव द्वारा किया गया। क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं अभिषेक सिंह को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम के प्रशिक्षक राजकुमार यादव, कन्हैया सिंह यादव, कृष्ण कुमार यादव, अमरजीत यादव व दिलीप कुमार उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ ज्ञान कुश्ती स्पोटर््स एकेडमी के प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार सोनकर द्वारा कबीरूद्दीनपुर, बिथार में भी साईकिल रैली का आयोजन किया गया। 

फिट इण्डिया के अन्तर्गत खेलो इण्डिया की ओर से साइकिल रैली (संडे आन साइकिल) का आयोजन आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। कम से कम सप्ताह में एक दिन पेट्रोल व डीजल की गाड़ियों को छोड़कर साइकिल का प्रयोग करें। इससे आप अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रख सकते हैं तथा देश के ईंधन की बचत करने के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, भाजपा नेता, गौरव सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी, जयशंकर यादव, युवा भाजपा नेता व अनिल यादव, शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here