छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण के लिए चलाया गया अभियान
खेतासराय ( जौनपुर) विकासखण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित विभिन्न गाँवों को 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण कराया गया। ऐसे में जो बच्चे छूट गए या टीका लगवाने से इंकार कर दिया तो ऐसे बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने के लिए गुरुवार को विभिन्न गाँव में टीम पहुँचकर छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण कराया गया। डा. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एमआर कैच अप टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 1 से 5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों के लिए गुरुवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया।
यह अभियान उक्त डॉक्टर के नेतृत्व में बीआरटी टीम ने मनेछा, सबरहद व क्यार गाँव में भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण कराया गया। इस दौरान टीकाकरण से इंकार और झिझक रहे परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों से सम्पर्क कर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीकाकरण कराया। इस दौरान अवधेश कुमार तिवारी बीएमसी यूनिसेफ, विप्लव यादव, राहुल यादव प्रतिरक्षण अधिकारी मौजूद रहे।