- कुशल मार्गदर्शन से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है: प्रेमचन्द्र यादव
- राजकीय इण्टर कॉलेज मवई में लगा कैरियर मेला
खेतासराय (जौनपुर) आप जिस भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है उस क्षेत्र में पहले लक्ष्य निर्धारित करें और फिर कुशल गुरुओं के मार्गदर्शन के अनुरूप कार्य करें तभी आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर कैरियर बना सकते है। तब समाज आप को फलक पर बैठेगा और आप राष्ट्र निर्माण में आप अहम भूमिका निभा सकते है। उक्त सभी बातें विकासखण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मवई गाँव में राजकीय इण्टर कॉलेज आयोजित कैरियर मेला में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए प्रेमचन्द यादव ने कही।
इसके पूर्व कार्यक्रम में अथितियों को स्वागत हुआ तत्पश्चात उक्त अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र यादव, प्रभाकर सिंह, डॉ. रामदत्त सिंह यूबीआई मैनेजर निशांत गौरव, प्रबधंक जयप्रकाश गुप्त, डॉ. बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर ऋतु चौबे, ललित चौबे, गौतम जायसवाल, रामनयन उर्फ बच्चू चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार शुल्का व विनय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया।