JAUNPUR POLICE ENCOUNTER जौनपुर :नेवढ़िया पुलिस टीम के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ में 09 अन्तर्जनपदीय चोरों का गिरोह गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अभियुक्त घायल,अभियुक्तों के कब्जे से 01 देशी तमंचा .315 बोर तथा 02 खोखा कारतूस व तरती बाजार में साई ज्वैलर्स में चोरी से सम्बन्धित माल करीब 10 कि0ग्रा0 चाँदी के आभूषण (अनुमानीत कीमत लगभग 8,25000 रुपये ) व चोरी करने के उपकरण 01 रम्मा ,04 लकड़ी का मुठिया लगा हुआ सूजानुमा पेंचकस ,02 रेती ,01 प्लास्टिक की मुठिया लगी पेंचकस बरामद।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ जौनपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.12.2024 को थानाध्यक्ष नेवढिया अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह रात्रि गस्त व देख भाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व तलाश वाछिंत अपराधी तिलंगा मोड पर मौजूद थे कि उसी दौरान चौकी प्रभारी उ0नि0 सुग्रीव प्रसाद गुप्ता मय हमराह मिले। उसी समय जरिये मुखबीरी एक सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर प्रा0 विद्यालय बेनीपुर उक्त पुलिस टीम पहुची तो आम के पेड़ के नीचे 05 व्यक्ति धूम्रपान करते हुये चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश कालू ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, POLICE ENCOUNTER जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया।
जिसमें POLICE ENCOUNTER में बदमाश कालू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे जीवन रक्षा हेतु मौके से चिकित्सालय भेजा गया उसके अन्य 04 साथी बदमाशो को भी घेराबन्दी कर पकड लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर की 03 महिलाओं के पास से तरती बाजार में दिनांक 23/24 नवंम्बर 2024 को हुई साई ज्वैलर्स में चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 188/2024 धारा 331(4)/305 BNS से सम्बन्धित चाँदी के जेवरात बरामद हुए तथा चोरी के माल को खरीदने वाले स्वर्णकार को भी चोरी गये शेष माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगीक के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1.कालू पुत्र फूल सिंह निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 50 वर्ष ( घायल )
2.मलखान पुत्र तेजराम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 18 वर्ष
3. राजू पुत्र शोभा राम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष
4. लाला राम पुत्र हिम्मत निवासी रूमपरा थाना पसुगवा तहसील मोहम्मदी जनपद लखीपुर खिरी उम्र करीब 50 वर्ष
5. दयाल उर्फ मुकेश पुत्र ऊधल निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 26 वर्ष
6. रामबेटी पत्नी दयाल उर्फ मुकेश निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 26 वर्ष
7. रामबेटी पत्नी राहुल निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष
8. सुन्दरी पत्नी स्व0 पप्पू निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 40 वर्ष
9. राजू सेठ पुत्र स्व0 सालिग राम सेठ निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली जनपद वाराणसी