Wednesday, March 12, 2025
Homeधर्मश्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा कांली माता का किया गया भव्य श्रृंगार

श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा कांली माता का किया गया भव्य श्रृंगार

श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा कांली मंदिर का 41 वाॅ दो दिवसीय वार्षिक स्थापना दिवस पर काली माता का किया गया भव्य श्रृंगार

जौनपुर l बुधवार को महाशिवरात्रि पर नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट ( ओवर ब्रिज के नीचे) स्थित श्री माँ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 41 वॉ वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस पर प्रथम दिन माँ काली का भव्य श्रृंगार किया गया और रामचरित मानस पाठ बैठाया गया। जिसमें मॉ काली का रुप अलौकिक दिखाई दे रही थी। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही और लोगों ने मॉ काली का दर्शन किया और रामायण पाठ में मौजूद रहे। पूरा मन्दिर माला.फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया था। इस मौके पर मन्दिर के संचालक एवं पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि की 26 फरवरी को रामायण पाठ शुरु हुआ एवं 27 फरवरी को समापन होगा जिसमें हवन पूजन , महाप्रसाद वितरण एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा और सांय 7 बजे इंडिया की प्रख्यात देवी गीत गायिका अलका झा व एक्टर जितेंद्र झा,पंकज सिन्हा, शैली गगन, आशीष पाठक अमृत, विकास सिंह रागी,मितुल यादव,देव पाठक, मोहित उपाधाय व अवधेश पाठक, आशीष माली, द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। वागीश जी ने कहा कि इस कलयुग में मां काली की पूजान, अर्चना व दर्शन करने से सभी मनोकामनाये पूर्ण होती है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां का उपासना सदैव कल्याणकारी होता है। इस मन्दिर की स्थापना सन् 1984 में महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ था तभी से ही स्थापना दिवस व श्रृंगार उत्सव का कार्यक्रम निरन्तर होता चला आ रहा है।


इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य समर बहादुर सिंह, डॉ (प्रो) हरिश्चंद्र मौर्य,दल सिंगार विश्वकर्मा, राम पाल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, विक्रम गुप्ता,अमित निगम ,डा सुभाष सिंह , डॉ लाल जी प्रसाद, डा प्रमोद कुमार, डॉ संजय सिंह,मनोज सिंह व विपिन कुमार सिंह , अरविंद यादव, सुनील श्रीवास्तव, मास्टर संतोष चतुर्वेदी व बैंक महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।आये हुए सभी लोगों का स्वागत वन्देश सिंह व सर्वेश सिंह सोनू ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments