B.R AMBEDKAR की जयंती पर खेतासराय के कस्बे में निकला भव्य जुलूस

B.R AMBEDKAR JAYANTI 2024 खेतासराय (जौनपुर) संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जगह-जगह उनकी झांकी निकाल कर उनके पद चिह्नो पर चलने का आह्वान किया गया। क्षेत्र के डोभी, सरवरपुर, मैनुद्दीनपुर, कनवरिया, गोरारी, सोंधी सहित अन्य विभिन्न गाँवों से रविवार को जुलूस निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में महिला-पुरुष तथा बच्चे सम्मलित रहे। जुलूस अपने-अपने गाँवों से निकलकर खेतासराय कस्बा में एक जगह मिलाकर समूचा कस्बा भ्रमण किया। इसी परिपेक्ष्य में नगर में B.R AMBEDKAR से सम्बंधित झांकियों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया।

जिसमें लोग नाचते गाते तथा बाबा साहेब के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह जुलूस नगर भ्रमण करते हुए खेतासराय डाकखाने के पास बौद्ध विहार के पास समाप्त हुआ। जुलूस में बाबा साहब का गुणगान करते हुए चल रहे थे और साथ ही पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे थे। वही बाबा साहब B.R AMBEDKAR की मूर्ति पर समर्थकों द्वारा माल्यापर्ण के उपरांत जयकारे लगे एवं समाज की बाबा साहब से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। सभा स्थल पर पहुँच कर अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर प्रमुख रूप से सोनू गौतम, शेखर गौतम, दीनानाथ राजभर, विवेक कुमार राघव, गौरव दयाल, अंकित कौल, मो. असलम खान, अब्दुल कौसर, सतीश त्रिदेव, सलीम अहमद, गुड्डू यादव, समशाद अहमद व अमीन गौतम आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : जौनपुर के पवन यादव बने समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव,छात्रों में ख़ुशी  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments