Saturday, October 18, 2025
Homeन्यूज़करंजाकला ब्लाक से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

करंजाकला ब्लाक से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

वीर सपूतो के बलिदान से देश को मिली थी आजादी : सुनील यादव मम्मन

  • इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में हुआ समापन

जौनपुर। विकासखंड करंजाकला परिसर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई ।जिसमें सैकड़ो लोगो शामिल होकर देश की एकता और अखंडता रक्षा के लिए संकल्प लिया और देशभक्ति सद्भावना के तिरंगे की आन बान बनाए रखने के लिए संकल्प लिया।

करंजाकला ब्लॉक परिसर से भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराकर भक्ति की नई लहर पैदा कर दी। सुनील यादव मम्मन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को बड़े से बड़ा योगदान और बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए । देश के आन बान तिरंगे कि शान हमेशा बनी रहे । समाज में हर व्यक्ति को राष्ट्रभक्ति के प्रति कृत संकल्पित होना चाहिए। बहुत से वीर सपूतों ने आजादी के लिए बलिदान दिया, तब जाकर देश आजाद हुआ । हम सब का उद्देश्य देश के आन बान शान के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा बना रहना चाहिए। तिरंगा यात्रा ब्लॉक से चलकर मेडिकल कॉलेज ,औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र होते हुए अन्य कई बाजार चट्टी चौराहा से होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचा और वही समारोह पूर्वक यात्रा का समापन हुआ । इस अवसर पर जिला क्रिड़ा अधिकारी चंदन सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार , शिक्षक नेता डॉ अतुल प्रकाश यादव, प्रभारी खंड विकास अधिकारी विनोद सहाय श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार यादव, रमेश यादव, चंदन यादव ,जितेंद्र सिंह, उमाशंकर, रोहित कुमार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments