A group of 50 farmers from Jaunpur leaves for a 7-day interstate tour.
जौनपुर : गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024-25 अन्तर्गत 50 कृषको के समूह दल को एक हप्ते के लिए अर्न्तराज्यीय भ्रमण हेतु जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने सुबह हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
उक्त कृषक दल भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में औद्यानिक प्रयोग एंव प्रशिक्षण केन्द्र खुशरूबाग प्रयागराज द्वारा पान उत्पादक कृषको को पान उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी दी जायेगी। तत्पश्चात चित्रकूट भ्रमण के पश्चात द्वितीय दिवस 03 सितम्बर 2024 को कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के लिए रवाना होगा। 04 व 05 सितम्बर, 2024 को पान शोध केन्द्र महोबा में दो-दिवसीय प्रशिक्षण एंव पान उत्पादक कृषको के यहां प्रक्षेत्र भ्रमण कराया जायेगा। तत्पश्चात 06 एंव 07 सितम्बर, को कृषि विज्ञान केन्द्र छत्तरपुर (मध्य प्रदेश) में कृषक प्रशिक्षण एंव पान की खेती करने वाले प्रगतिशील कृषको के यहां प्रक्षेत्र भ्रमण कराया जाना है एंव 08 सितम्बर, 2024 को पुनः जौनपुर वापसी के लिए प्रस्थान किया जायेगा।
जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा द्वारा बताया गया कि जनपद मे पान की खेती करने वाले कृषक बक्शा, महराजगंज, सुजानगंज,करंजाकला, व मछलीशहर विकासखण्डो से 07 दिन अर्न्तराज्यीय भ्रमण के लिए कृषको का चयन किया गया है। निश्चित रूप से ये पान उत्पादक कृषक इस भ्रमण से पान की खेती की नवीन तकनीकी से अवगत होकर अपने जनपद में पान उत्पादन के क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि करने में सहायक होगें। उक्त भ्रमण दल रविन्द्र कुमार सिंह, उद्यान निरीक्षक, प्रभारी पान के पर्यवेक्षण में रवाना किया गया है।