A man cutting a birthday cake with a sword jaunpur crime
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर : सुरेरी थाना क्षेत्र के एक युवक को सौख में आकर अपना जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया सुरेरी पुलिस को तलवार से केक काटने का वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसपर पुलिस ने एक्क्शन मेंआई और दो घंटे अंदर केक काटने वाले विशाल यादव पुत्र इन्द्रकुमार यादव को किया गिरफ्तार कर लिया l
थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा बीतिरात्रि तलवार से केट काटने वाला अभियुक्त विशाल यादव पुत्र इन्द्रकुमार यादव उर्फ पकौड़ी यादव निवासी ग्राम हरिहपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर चालान संबंधित न्यायालय किया गया ।
वही दूसरी तरफ सिकरारा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें विक्रम कुमार पुत्र उदय राज निवासी ग्राम उगापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर द्वारा सोशल मीडिया पर (विक्रान्त आईडी के नाम से) हिन्दु धर्म के आराध्य श्री राम पर अभद्र टिप्पणी किया गया था। शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल पोस्टकर्ता का पता लगाते हुए अभियुक्त को थाना सिकरारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।