बस ड्राईवरों ने कड़ी मशक्कत के बाद किया आग को काबू।
शाहगंज [जौनपुर ] शाहगंज स्थित रामलीला मैदान मे रविवार की रात्रि करीब 8.30 बजे मैदान मे खड़ी रोडवेज की सरकारी बस जिसका नंबर up 50 BT 4572 आजमगढ डिपो मेआग लग गई और अचानक धु धु कर जलने लगी अगल बगल बहुत सारी बसे खड़ी थी वहा मौजूद ड्राईवरों ने आग जलता देख आग बुझाने में लग गए सभी बसों मे बाल्टी रहती है और आग पर काबू करने वालीं गैस भी रहती है जिसके द्वारा बस का शीशा तोड़कर गैस और पानी के माध्यम से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबु कर लिया गया बताते चलें कि इस समय शाहगंज रोडवेज परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है सारी बसे जिनको रात्री मे रुकना होता है वो बसे रामलीला मैदान में खड़ी कर दी जाती है अगल बगल बहुत बसे खड़ी थी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ड्राईवरों और मौजूद नगर वासियों की मदद से बड़ी घटना होने से बच गयी आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है संपर्क करने पर किसी रोडवेज के अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकीं है l
JAUNPUR :JAUNPUR का ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है लाइन
JAUNPUR जौनपुर के सबसे बड़े ऑनलाइन एक्जाम सेंटर का हुआ शुभारंभ