जिम्मेदारों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
जौनपुर। पूर्वांचल युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक निजी होटल में बैठक हुई ।जहां तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई।
बता दें कि 23, 24, 25 अक्टूबर को शहर के ही बीआरपी इंटर कॉलेज परिसर में पूर्वांचल युवा महोत्सव होगा ,जिसके क्रम में पूर्वांचल होटल में डॉ दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई । जिसमें पूर्वांचल युवा महोत्सव की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया और सभी पदाधिकारी को को जिम्मेदारी बांटी गई। पूर्वांचल युवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी तरह के बिंदुओं पर काम किया जा रहा हैं । बैठक में महोत्सव का संरक्षक डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ अजय कुमार दुबे ,डॉ मनोज मिश्रा, डॉ विजय सिंह ने अपने-अपने सुझाव रखें और सभी लोगों को पूर्वांचल महोत्सव को सफल बनाने के लिए जोर दिया। इस दौरान कार्यकारी का गठन किया गया, जिसमें निवेदिता राय को महामंत्री, भूपेंद्र मिश्रा, सैयद अब्बास, डॉ ज्ञान प्रकाश पाठक, संजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी को महोत्सव प्रभारी शरद पाठक को उपमंत्री ,सुनील कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया । बैठक में डॉ नरेंद्र पाठक, बिट्टू किन्नर, श्रीपाल यादव, किरण सिंह ,अविनाश मिश्रा, संजय दुबे, निशांत सिंह, सोनम झा, किरण सिंह मौजूद रहे।