JAUNPUR हरित भविष्य की ओर एक कदम

0
JAUNPUR हरित भविष्य की ओर एक कदम
JAUNPUR हरित भविष्य की ओर एक कदम

ऑक्सी वन की स्थापना पर पौधरोपण कार्यक्रम: हरित भविष्य की ओर एक कदम JAUNPUR NEWS

खेतासराय (जौनपुर): स्थानीय कस्बा खेतासराय के कासिमपुर वार्ड स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह एक प्रेरणादायी पहल के तहत ऑक्सी वन की स्थापना के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वन क्षेत्राधिकारी शाहगंज राकेश कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभासद, वन विभाग की टीम ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत चेयरमैन वसीम अहमद ने छायादार वृक्ष लगाकर की। उन्होंने कहा कि पौधरोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु और हरित वातावरण की अनमोल धरोहर भी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऑक्सी वन की स्थापना से स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ेगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और जैव विविधता को संजीवनी मिलेगी।

इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद सतीष यादव एवं एजाज अहमद ने भी सक्रिय रूप से भाग लेते हुए पीपल, आम, नीम, आंवला जैसे जीवनदायिनी और पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया। वन विभाग की टीम ने पौधों की देख-रेख और संरक्षण के लिए आवश्यक जानकारी भी साझा की और स्थानीय लोगों को जागरूक किया कि इन पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल कैसे की जाए। कार्यक्रम में करमचंद यादव, जय हिंद, ईश्वरचंद्र, विकास यादव, दुर्गेश यादव, मूलचन्द, राजू प्रजापति, मो. आदिल, रामबचन, विनोद कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here