JAUNPUR PET EXAM में 7139 अभ्यर्थी अनुपस्थित 

0
JAUNPUR PET EXAM में 7139 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित 
JAUNPUR PET EXAM

PET EXAM 2025 जौनपुर:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन, और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र के द्वारा बी0 आर0 पी0 इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया ।


परीक्षा केंद्र पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। उन्होंने केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कर ले कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जनपद में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कुल पंजीकृत -15768 अभ्यर्थी में 12165 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 3603 अनुपस्थित रहे। उपस्थिती प्रतिशत 77.149 रही। PET exam 2025 Second meeting कुल पंजीकृत -15768 कुल उपस्थिति-12232 अनुपस्थित 3536 उपस्थित प्रतिशत-77.574

JAUNPUR PET EXAM में 7139 अभ्यर्थी अनुपस्थित 
pet exam 2025 jaunpur news

 क्षेत्राधिकारी नगर, देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, परमानन्द कुशवाहा एवं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, शुभम कुमार ने  जनपद मे आयोजित PET-2025 परीक्षा के परिप्रेक्ष्य मे कानून एवं शान्ति व्यवस्था दृष्टिगत सर्किल अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील/ड्यूटीरत रहकर निर्वाध व शान्ति पूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here