Sunday, July 20, 2025
Homeक्राइमशातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल,अवैध असलहा व मोटरसाइकिल बरामद

शातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल,अवैध असलहा व मोटरसाइकिल बरामद

कई आपराधिक मामलों में वांछित था आरोपी

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 12:30 बजे सोंगर बॉर्डर के पास पुलिस और एक शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध देशी तमंचा, कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनीष यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी बहरीपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर है।

मामला तब शुरू हुआ जब चौकी प्रभारी मानीकलां उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आज़मगढ़ की ओर से आ रहा एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर खेतासराय प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय को सूचित किया। संयुक्त रूप से घेराबंदी करने पर अभियुक्त मनीष यादव नये बने प्लॉट की ओर भागते हुए गिर पड़ा और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में उसे पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया।

पकड़े गए अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP45K5933) बरामद हुई। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी सोंधी भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना जलालपुर, थाना केराकत, में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल अमरजीत कुमार, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, कांस्टेबल शुभम त्यागी, कांस्टेबल विनोद कुमार प्रजापति, कांस्टेबल अनिल यादव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments