Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमजौनपुर मे ओबेरब्रिज से कूदकर युवक ने दी जान ,ग्रामीण बच्चा चोर...

जौनपुर मे ओबेरब्रिज से कूदकर युवक ने दी जान ,ग्रामीण बच्चा चोर समझ रहे थे

यूपी के जौनपुर मे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ,इस दृश्य को जिसने भी देखा उसका ब्लड प्रेशर लो और हाई हो रहा था लोगो की दिल की धड़कने तेज चल रही थी।सबकी जुबान से एक आवाज निकल रही थी नीचे उतर आओ ।

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के आज दो लोगो को बच्चा समझ कर दौड़ा लिया जान बचाकर दोनों भागने लगे तभी रास्ते मे सड़क पर के ऊपर बने ओवरब्रिज पर पड़ गई एक ने सक्रियता दिखाते हुए ओबेरब्रिज के ऊपर बने ग्रिल पर जा बैठा एक ब्यक्ति को गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और दूसरे को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुटने लगी वह कुछ समझ नही पा रहा था कि वह क्या करे लोगो की माने तो वह मंद बुद्धि का था।

उसे लोगो ने बच्चा चोर समझकर दौड़ाया था जान बचाकर भागने के चक्कर मे युवक सड़क पार करते समय वोवरब्रिज पर चढ़ गया कुछ घण्टे बाद उसने वहा से छलांग लगा दी नीचे गिरा और मौत हो गई।

आज सुबह भोर के तकरीबन 4 बजे गांव के पास दो नो घूमते मिले एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया तो वही आज दोपहर दूसरे को जान गवानी पड़ी।

बताया जाता है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर बने ओवरब्रिज के पास धीरे धीरे लोगो का जमावड़ा होने लगा फ़ायरविग्रेड के साथ पहुची पुलिस ने वाराणसी- लखनऊ हाइवे पर बने वोवरब्रिज पर चढ़े युवक को समझ बुझाकर नीचे उतरने की बात करते रहे मगर वह नीचे नही उतरा कुछ घण्टो बाद उसने वहां से छलांग लगाली और नीचे गिर पड़ा घायल अवस्था मे उसे जिला चिकित्सालय पहुचाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments