Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरनहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत 

नहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत 

तालाब में नहाने गया युवक डूबा, गांव में छाया मातम

खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के मानीकलां गांव में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव का ही 21 वर्षीय युवक तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इस्माइल पुत्र उज़ैर अहमद शुक्रवार को अपने घर के पास स्थित तालाब में पड़ोसी आदिल सहित अन्य साथियों के साथ नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक इस्माइल पानी में समा चुका था। ग्रामीणों और गोताखोरों ने अथक प्रयास कर लगभग छह घंटे बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया मृतक का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों के अनुसार मृतक इस्माइल 13 भाई-बहनों में छठे नंबर पर था। उसके पिता उज़ैर अहमद खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि बड़े भाई मुंबई में रहकर आजीविका चलाते हैं। परिवार में कुल आठ भाई और पांच बहनें हैं। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव के लोगों ने बताया कि इस्माइल स्वभाव से मिलनसार और व्यवहार कुशल था। उसकी असमय मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments