Thursday, November 21, 2024
HomePoliticsआम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पंहुचा मंगेश यादव के घर  

आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पंहुचा मंगेश यादव के घर  

पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र के नेतृत्व में मंगेश यादव के परिजनों से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश को मणिपुर नहीं बनने देंगे। प्रदेश सरकार की ठोको नीति और बुलडोजर पॉलिटिक्स का जवाब प्रदेश की जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करके देगी।रविवार की रात आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र के नेतृत्व में आगरौरा गॉव पहुंचकर मंगेश के परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में रिटायर्ड जजों के द्वारा कराए जाने की मांग की। उनके साथ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा और जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने भी परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने पीडीए फॉर्मूले से जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के धर्म की राजनीति को फेल किया है और भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला के बयान से जिस तरह से भाजपा का कोर वोट बैंक रहा क्षत्रिय समाज उससे हटा है उससे बौखलाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में मणिपुर प्रयोग करना चाहते हैं मंगेश का फर्जी एनकाउंटर हो या फिर पिछले दिनों लखनऊ में छेड़खानी के मामले में योगी जी के द्वारा विशेष जाति और धर्म के लोगों का विधानसभा में नाम लिया जाना यह स्पष्ट करता है कि जब धर्म को एक दूसरे से लड़ाने में असफल हो गए, तो अब भाजपा जातियों को एक दूसरे के खिलाफ़ लड़ा रही है। सरकार द्वारा जाति देखकर फर्जी एनकाउंटर उत्तर प्रदेश में एक नॉरेटिव गढ़ने का घटिया प्रयास है मुख्यमंत्री जी वह दिन भूल गए जब उनके ऊपर दर्जनों गंभीर धाराओं में मुकदमे थे,जिसे इन्होंने अपनी सरकार में खुद हटाया है और लोकसभा के भीतर अपनी सुरक्षा को लेकर फूट-फूट कर रो रहे थे। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि मैं मंगेश के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए यह कहना चाहता हूं कि देश में विधि का शासन है यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा ना कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लट्ठ से। अपराधियों को सजा देने का सरकार का दोहरा मापदंड सरकार के जातिगत चरित्र को उजागर करता है देश और प्रदेश के दलित और पिछड़े इसका हिसाब चुकता करेंगे। सरकार की ठोको नीति और बुलडोजर पॉलिटिक्स का जवाब जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करके देगी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments