Sunday, December 22, 2024
HomePoliticsAam Admi Party 13 नवंबर से स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी

Aam Admi Party 13 नवंबर से स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी

Aam Admi Party will start Save School Campaign from 13th November in jaunpur 

  • जौनपुर के 98 सरकारी विद्यालयों को किया चिन्हित, जहां 50 से कम है छात्र संख्या।
  • उन ग्रामसभाओं में स्कूलों को बचाने के लिए चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान।

जौनपुर की AAM ADMI PARTY 13 नवंबर से स्कूल बचाओ अभियान कीशुरुआत करेगी आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश के उन 27 हजार सरकारी विद्यालयों को बंद कर रही है जहां छात्र संख्या 50 से कम हो गई है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने जौनपुर के 98 सरकारी विद्यालयों को चिन्हित किया है जहां छात्र संख्या 50 से कम हो गई है और इसी सत्र में योगी सरकार उन स्कूलों को बंद करने का कुचक्र रच रही है। ऐसी ग्राम सभाओं में जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्कूलों को बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा इस आंदोलन से आम जनमानस को जोड़ा जाएगा।

जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि यदि दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हो सकते हैं तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं छात्र संख्या कम होने का मतलब है कि सरकार को सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ानी होगी ना कि सरकारी स्कूल ही बंद कर देना इसका इलाज है। जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने कहा कि 26000 स्कूल पहले बंद हो चुके हैं और 27000 अगर इस बार स्कूल बंद हो गए तो जहां एक ओर गरीब और असहाय लोगों के स्कूल उनसे छिन जाएंगे, वहीं दूसरी ओर लाखों की संख्या में टीईटी पास जो रोजगार की आस में वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। Aam Admi Party जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान 13 नवंबर से खुटहन ब्लाक के ग्राम सभा जमालुद्दीनपुर में और करंजकला ब्लॉक के तियरी ग्राम सभा में चलाया जाएगा।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments