Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR: अब्बोपुर गांव के कोटेदार की सर्पदंश से मौत,गांव में मातम  

JAUNPUR: अब्बोपुर गांव के कोटेदार की सर्पदंश से मौत,गांव में मातम  

The ration dealer of Abbopur village died due to snake bite, mourning in the village in jaunpur

JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर: खेतासराय क्षेत्र के अब्बोपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया। गांव के कोटेदार सभाजीत बिंद (74 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सभाजीत बिन्द रोज़ की तरह सुबह अपने खेत पर गए थे। खेत का निरीक्षण करने के बाद वह घर लौट रहे थे, तभी खेत की मेड़ पर अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। डंसते ही सभाजीत ने दर्द और जलन की शिकायत की, जिसके बाद उनके साथ मौजूद लोग और परिजन तुरंत उन्हें नज़दीकी एक निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुँचने से पहले ही परिजन उन्हें जौनपुर शहर के एक अन्य निजी अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सभाजीत बिन्द गांव के सम्मानित व्यक्ति और लंबे समय से कोटेदार पद पर कार्यरत थे। उनके निधन की खबर जैसे ही गांव पहुँची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सहायता दी जाए। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, मामले की जानकारी होने पर विधिक कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS,गुरैनी सड़क हादसे में बस चालक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments