Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरएबीएच आई हॉस्पिटल की तरफ से गुरैनी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

एबीएच आई हॉस्पिटल की तरफ से गुरैनी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

नेत्र स्वास्थ्य शिविर में 157 मरीजों की हुई जाँच

खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एबीएच आई हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को गुरैनी बाज़ार में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

पंजीकरण के बाद मरीजों का क्रमवार नेत्र परीक्षण किया गया। हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम, नेत्र चिकित्सकों और तकनीशियनों ने मिलकर कुल 157 मरीजों की जांच की। परीक्षण के दौरान मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, एलर्जी और आंखों की सूजन सहित कई सामान्य नेत्र रोगों की पहचान हुई।

जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिक उपचार, दवाएं और आगे की जांच के लिए परामर्श उपलब्ध कराया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को नियमित नेत्र जांच, संतुलित आहार, धूल-धूप से बचाव और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से आंखों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

आयोजक डॉ. सदन लाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों के रोगों को लेकर जागरूकता अभी भी अपेक्षाकृत कम है। इसी कारण हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित किए जाते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके। ग्रामीणों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया। इस अवसर पर मो. दानिश, बेलाल अहमद, विपिन कुमार आदि लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में अस्पाल के प्रबंधक मो. हारिस खान ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments