Friday, July 18, 2025
Homeन्यूज़ACCEDINT: हाईस्कूल का एग्जाम दे रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

ACCEDINT: हाईस्कूल का एग्जाम दे रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ ACCIDENT

  • दो अन्य घायल, बारात से वापिस लौटते समय हुआ हादसा

JAUNPUR ACCIDENT (जौनपुर):- खेतासराय-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कलवारी पोखरा के शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक पर सवार दो अन्य साथी गम्भीर रूप घायल हो गए। एक बाइक से तीनों क्षेत्र स्थित एक गाँव से गई बारात में शामिल होकर वापिस घर जा रहे थे। तभी उक्त पोखरे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार युनुसपुर गाँव निवासी रजनीश गौड़ पुत्र सुरेन्द्र गौड़ (रिंकू) एक बाइक से अपने साथी रिंकज यादव पुत्र विनोद यादव निवासी मनेछा, विवेक यादव पुत्र प्रदीप यादव (कंचन) निवासी शेखपुर मन्सूर अली के साथ क्षेत्र के रुदौली गाँव निवासी संतलाल यादव के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए गए थे। बताया जाता है कि बारात जाने के लिए बाइक संतलाल के घर खड़ी करके चार पहिया वाहन से बारात में शामिल हुए।

ACCEDINT: हाईस्कूल का एग्जाम दे रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

उसी रात बारात से वापिस लौटने के पाश्चत बाइक लेकर तीनों एक साथ बाइक से घर जा रहे थे। अभी कलवारी पोखरा के समीप पहुँचे ही थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची एम्बुलेंस द्वारा तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ चिकित्सकों ने बाइक चालक रजनीश गौड़ को मृत घोषित कर दिया। मृतक रजनीश दसवीं का छात्र था। वह अभी बोर्ड का एग्जाम दे ही रहा था। उधर घटना की जानकारी परिजनों को होने पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराना चाही तो परिजनों ने कानूनी कार्यवाही न करने को कहते हुए बताया कि हम किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहते है। पुलिस वापिस लौट आयी और परिजनों ने बादशाही तालाब पर दाह संस्कार कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments