खेतासराय सब्जी मंडी में अनियंत्रित कार से हादसा, ठेला चालक घायल

0
खेतासराय सब्जी मंडी में अनियंत्रित कार से हादसा, ठेला चालक घायल
खेतासराय सब्जी मंडी में अनियंत्रित कार से हादसा, ठेला चालक घायल

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) सोमवार की सुबह स्थानीय सब्जी मंडी में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर बाइकों से टकरा गई। टक्कर के बाद कार एक सब्जी ठेला से जा भिड़ी, जिससे ठेला चालक 60 वर्षीय सूर्यबली बिंद निवासी महरौड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंडी में सुबह खासी भीड़ थी। इसी दौरान कार भीड़ के पास खड़ी एक बाइक से टकराई और उसकी चपेट में दो अन्य बाइक भी आ गईं। नियंत्रण खोने के बाद कार ठेले से जा टकराई। हादसे में घायल हुए वृद्ध को कार चालक ने इंसानियत दिखाते हुए तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, हालांकि किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here