Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरAccident Jaunpur: कार और ट्रक की भिड़ंत ,7 की मौत 2 घायल,...

Accident Jaunpur: कार और ट्रक की भिड़ंत ,7 की मौत 2 घायल, सभी सीतामढ़ी बिहार थे

Accident Jaunpur: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा 7 लोहा की मौत दो घायल सभी बीती रात 2:30 बजे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहा के पास एक कार सीजी 11 बिजी 0220 जो आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही थी प्रसाद तिराहे पर एक ट्रक यूपी 50 बीटी 8950 जो जौनपुर से केराकत की तरफ जा रहा रही थी दोनों के बीच एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में 6 लोगो की मौत गई तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । कार एक्सीडेंट में जो लोग मारे गए उनमे अनिश पुत्र गजाधर शर्मा उम्र 35 वर्ष 2.गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा उम्र 60 वर्ष 3.जवाहर शर्मा पुत्र राम प्रताप शर्मा उम्र 55 वर्ष, 4.गौतम शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा उम्र 18 वर्ष 5. सोनम पत्नी बजरंग शर्मा उम्र 32 वर्ष 6.श्रीमती रिंकू पत्नी पवन शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासीगढ़ रीगा थाना रीगा जिला सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले है घटना स्थल से इलाज के लिए जब इनको जिला अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मृत्यु हो गई ।

मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय मर्चरी रूम में रखवाया गया बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कुल 9 लोग सवार थे जिसमे घयल मीना शर्मा पत्नी गजाधर शर्मा उम्र 48 वर्ष 2.जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा उम्र 24 वर्ष तथा एक बच्चा युग शर्मा पुत्र बजरंग शर्मा उम्र 7 वर्ष का उपचार जिला अस्पताल चल रहा था मगर डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए वाराणसी भेज दिया जहाँ उनका इलाज चल रहा है समाचार लिखे जाने तक एक ब्यक्ति की और नौत हो गई कुल 7 लोगो की मौत हुई है दो घायल है केराकत की क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मौके पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नही है। पुलिस इस मामले मे उचित कार्यवाही में जुटी हुई है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments