जौनपुर : लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने सोमवार को मु0अ0सं0 412/24 धारा 117(2)/117(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त कार्तिकेय उपाध्याय पुत्र राहुल उपाध्याय निवासी भगवानपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर हाल पता निवासी मियापुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास से एक चोरी का मोटर साइकिल सुपर स्प्लेन्डर गाडी नं UP62BD0390 के साथ गिरफ्तार किया गया।
चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
By News Desk
0
33
- Tags
- jaunpur crime
Previous article
LATEST ARTICLES