- पेटी तोड़कर नकदी सहित गृहस्थी का समान किया था पार
(जौनपुर) खेतासराय पुलिस ने ईद की रात चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,सामान बरामद अपराधियों एवं चोरों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने ईद की रात गृहस्थी का समान चोरी करने वाले नामजद आरोपी को पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा पुलिस का दावा है कि चोरी का समान गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर बरामद कर लिया गया। जिसको थाने लाकर विधिक कारवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि ईद की रात कस्बा के जोगियाना मोहल्ला निवासी अज्जू पुत्र पांचू के घर में घुसकर गृहस्थी का समान सहित 5 हज़ार नकदी चोरी हो गया था। जिसकी सूचना पीड़ित मोहल्ले के एक युवक पर नामजद आरोप लगाया था। सूचना में अनुसार शनिवार की करीब 6:30 बजे क्षेत्र के बारां कला स्थित बगीचे के पास से नामजद आरोपी आदिल पुत्र उजागिर निवासी जोगियाना को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से अवैध एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद हुआ और उसके पास से चोरी के 5 हज़ार नकदी में से शेष 1 हज़ार रुपये भी बरामद हुआ।
उसके निशानदेही पर तालाब के किनारे झाड़ी में छिपाकर रखा चोरी का बॉक्स, 3 अदद कुर्ता, 1 अदद पायजामा, 3 अदद चादर, 1 अदद बेडसीट, 1 अदद कम्बल, 2 अदद गमछा बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अभियुक्त है। इसके खिलाफ अन्य मामलों में अभियुक्त दर्ज है। थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, विवेक चौहान, न्यायाधीश वर्मा, देवी प्रसाद चौहान शामिल रहे।
यह भी पढ़े :जौनपुर के चंदवक में दबंगो ने दो भाई व भतीजे पर किया जानलेवा हमला