Action will be taken against illegally operating brick kilns in Jaunpur from March 01.
जौनपुर में ईट भट्ठा सत्र 2023-24 में ईट भट्ठो के संचालन पर विनियमन शुल्क को गत सत्र 2022-23 मे देय विनियमन शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्वि करते हुए ईट भटठा 2023-24 ऑनलाईन आवेदन पत्र के माध्यम से जमा कराये जाने के निर्देश जारी हुए है । अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के अन्तर्गत उक्त के क्रम में प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23 नवम्बर 2023 व 05 दिसम्बर 2023 द्वारा अवगत कराया गया था कि जो ईट भट्ठा स्वामी 30 नवम्बर 2023 तक देय विनियमन शुल्क जमा नही करते है, उनके विरूद्व नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनसे 01 अक्टूबर 2023 की तिथि से निर्धारित व्याज ऑकलित कराकर विनियमन शुल्क जमा कराया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद जौनपुर में जो ईट भट्ठा स्वामी वर्तमान समय में (2023-2024) में बिना विनयमन शुल्क के संचालित है, ऐसे समस्त ईट भट्ठा स्वामी 29 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन विनियमन शुल्क प्रत्येक दशा में जमा करके ईट भट्ठे का संचालन करें। अन्यथा 01 मार्च 2024 से बिना विनियमन शुल्क जमा किये अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठो के विरूद्व नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करायी जायेगी जिसके लिए ईट भट्ठा स्वामी स्वयं उत्तरदायी जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़े : जौनपुर यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे विषय का प्रश्न पत्र पाकर छात्र हुए आक्रोशित
Raja Ram Mohan Roy ने बड़े अधिकारी की नौकरी छोड़ दी थी,पत्रकारिता के लिए
25 फरवरी को दिल्ली के ITO पर होगा स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम,आप सादर आमंत्रित है